MS Dhoni completes 6,000 T20 runs in match against Delhi Daredevils. MS Dhoni has brought smiles back to his loyal fans after rediscovering his old form in IPL 2018. He reached another landmark today at Feroz Shah Kotla, New Delhi. He completed 6,000 T20 runs, in Match 52 of the tournament, between Chennai Super Kings and Delhi Daredevils .
धोनी ने बनाया T20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड | चेन्नई सुपर किंग्स भले ही आईपीएल टूर्नामेंट का 52वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों हार गया हो, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। धोनी ने 17 रनों की पारी खेली। उन्होंने जैसे अपना 10वां रन पूरा किया तो वह टी20 क्रिकेट में 6,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 18वें बल्लेबाज बन गए।